


बीकानेर। शहर में अपराध पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। आए दिन हो रही वारदातों से आमजन में दहशत का माहौल है। ताजा मामला कोठारी हॉस्पिटल के सामने का है, जहां मंगलवार को दिनदहाड़े एक दिव्यांग कर्मचारी से मोबाइल छीनने की घटना सामने आई है। वल्लभ गार्डन निवासी दीपक सिंह सिसोदिया ने कोटगेट थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसका दिव्यांग साला रणजीत सिंह बीका कोठारी हॉस्पिटल में कार्यरत है। वह हॉस्पिटल से ड्यूटी समाप्त कर लौट रहा था, तभी ICICI बैंक के पास बाइक सवार दो युवक उसके पास आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना शहर के व्यस्त इलाके में हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।