आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन, टीबी रोगियों को मिली पोषण किट

Spread the love

बीकानेर, 2 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा ग्रामीणों के लिए राहत लेकर आया है। बुधवार को बीकानेर जिले के बज्जू खालसा क्षेत्र के ग्राम बरसलपुर में आयोजित शिविर में वर्षों से अटका खाता विभाजन अधिकारियों की समझाइश और ग्रामीणों की सहमति से कुछ ही पलों में संपन्न हो गया।

लंबित खाता विभाजन को मिली मंज़ूरी
चक 6 बीडीई के निवासी ओमप्रकाश और किशनलाल के बीच 73 बीघा कमांड भूमि का खाता विभाजन लंबे समय से आपसी सहमति के अभाव में अटका था। तहसीलदार श्री बिहारीलाल और शिविर प्रभारी श्री किसनाराम प्रजापत ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और खाता विभाजन के बाद मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। समझाइश के बाद दोनों ने सहमति से आवेदन किया, जिस पर तहसीलदार ने तत्क्षण कार्रवाई करते हुए 18 हेक्टेयर भूमि का खाता विभाजन कर दिया।
ग्रामीणों ने इस त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के और शिविरों की मांग की।

टीबी रोगियों को संबल बनी निक्षय पोषण किट
शिविर में पहुंचे 45 वर्षीय ईश्वरराम ने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से टीबी से पीड़ित हैं और कमजोरी के चलते उचित पोषण नहीं ले पा रहे थे। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनकी समस्या सुनी और उन्हें निक्षय पोषण किट उपलब्ध कराई। इसके अलावा आवश्यक जांचें भी निःशुल्क करवाई गईं और दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।
ईश्वरराम ने बताया कि इस पहल से उन्हें काफी राहत मिली है और उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि ऐसी योजनाएं टीबी जैसे रोगों से लड़ने में काफी मददगार साबित होंगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.