पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ समग्र स्वास्थ्य की ओर बीकानेर का कदम

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर वेलनेस सेंटर का शुभारंभ बुधवार को चलाना हॉस्पिटल परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत दाता श्री ब्रह्म गायत्री आश्रम के अधिष्ठाता रामेश्वरानंद महाराज ने कहा कि “स्वास्थ्य केवल बीमारी की अनुपस्थिति नहीं, बल्कि शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण का समग्र अनुभव है।” उन्होंने कहा कि आज की अनियमित जीवनशैली ने मनुष्य को रोगी बना दिया है, जबकि पारंपरिक जीवनशैली अपनाकर अनेक रोगों से बचा जा सकता है।

शिवबाड़ी मठ के महंत विमर्शानंद महाराज ने अपने विचार रखते हुए कहा कि दिखने में भले ही हम स्वस्थ लगें, लेकिन मानसिक और आत्मिक रूप से हम स्वस्थ नहीं हैं। संयमित आहार, आचरण और ध्यान के द्वारा ही सच्चे स्वास्थ्य की प्राप्ति संभव है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संकर्षण महा प्रभुजी ने गीता का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि मनुष्य संयमित जीवन जिए तो रोग पास नहीं फटकते। उन्होंने समय पर सोने-जागने और नियमित योग अभ्यास की सलाह दी।

डॉ. विजय चलाना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि बीकानेर वेलनेस सेंटर में आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ पंचकर्म, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और योग की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।

इस सेंटर का संचालन वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. रमेश कुमार सोनी, डॉ. जितेन्द्र भाटी, डॉ. शिव भांभू तथा योगाचार्य डॉ. वत्सला गुप्ता जैसे अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।

निदेशक अनिल जुनेजा ने जानकारी दी कि सेंटर में प्रातः और सायं कालीन योग कक्षाओं के साथ-साथ हवन, यज्ञ, प्रवचन, आयुर्वेदिक थेरेपी (अभ्यंग, शिरोधारा, वमन, विरेचन आदि), प्राकृतिक चिकित्सा (मड थेरेपी, हायड्रोथेरेपी, नेती, कुंजल) एवं संतुलित आहार व्यवस्था जैसी गतिविधियाँ नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी। इनका उद्देश्य न केवल रोग निवारण है, बल्कि शरीर की प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना और मानसिक शांति प्रदान करना है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. वत्सला गुप्ता ने किया, जबकि श्री प्रतीक चलाना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. गौरव गोम्बर, डॉ. श्याम अग्रवाल, अस्पताल की सीईओ डॉ. शाइना नारंग, पुलिस अधिकारी इन्द्र कुमार, पूर्व पार्षद हजारी देवड़ा, लक्ष्मण देवड़ा, लक्ष्य, ओम सोनगरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.