


बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के गौतम सर्कल के पास बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एसबीआई बैंक के सामने एक युवक पर हथियारबंद हमलावरों ने सरेआम हमला कर दिया। इस हमले में विकास नामक युवक घायल हो गया, जिसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सूत्रों के अनुसार, दो कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए युवकों ने विकास को घेरकर उस पर हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में हथियार थे और उन्होंने घटनास्थल पर दहशत का माहौल बना दिया।
पुलिस के अनुसार यह मामला आपसी लेनदेन से जुड़ा हो सकता है। हमले की सूचना मिलते ही व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पूरे क्षेत्र में घटना के बाद दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।