विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी – 04 जुलाई को रख-रखाव कार्य के चलते बिजली कटौती

Spread the love

बीकानेर – शुक्रवार, 04 जुलाई को विद्युत विभाग द्वारा जीएसएस/फीडर के आवश्यक रख-रखाव एवं पेड़ों की छंटाई जैसे कार्य किए जाएंगे। इस दौरान निम्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति निर्धारित समय के अनुसार अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।

⏱ बिजली बंद रहने का समय व प्रभावित क्षेत्र:

🕡 प्रातः 06:30 बजे से 09:30 बजे तक:

  • मालियों का मोहल्ला नाथूसर बास
  • विवेक नाथ बगीची के पास
  • ब्रह्म बगीची के पास
  • लोडा मोढ़ा बगीची के पास
  • नाथूसर कुएं के पास
  • मनु जी चक्की के पास, जवाहर नगर
  • मधुर पब्लिक स्कूल के पीछे, नाथूसर बास का क्षेत्र

🕖 प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक:

  • समता नगर
  • करणी नगर (सेक्टर A व B)
  • लालगढ़ पैलेस क्षेत्र
Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.