बीकानेर में बढ़ रही सरेआम गुंडागर्दी: पुलिस की गश्त नाकाम, बदमाशों में खौफ नदारद

Spread the love

व्यास कॉलोनी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही वारदातें, आमजन में दहशत, देर रात तक शराबियों का आतंक

अनिल रावत, बीकानेर। शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में सरेराह गुंडागर्दी, तेज रफ्तार वाहन, हथियारों से लैस बदमाशों की आवाजाही और पुलिस की नाकामी ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है। क्षेत्र में कोचिंग संस्थान और कॉलेज होने के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

गुरुवार सुबह दिखा फिल्मी स्टाइल का खौफनाक नज़ारा

गुरुवार सुबह मुख्य बाजार में अचानक फिल्मी स्टाइल में मारपीट की वारदात सामने आई। कैम्पर वाहनों में आए बदमाशों ने एक युवक पर खुलेआम हथियारों से हमला कर दिया। राहगीरों और दुकानदारों के सामने यह पूरी घटना हुई, जिससे लोग सहम गए।
पुलिस गश्त बेअसर, बेलगाम घूम रही गाड़ियां

स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यास कॉलोनी क्षेत्र में पुलिस की गश्त महज़ औपचारिकता बनकर रह गई है। देर रात तक शराबियों का जमावड़ा, तेज रफ्तार गाड़ियों की रेसिंग और बदमाशों की धमक के कारण महिलाएं व बुजुर्ग घरों से निकलने से कतराने लगे हैं।

कोचिंग संस्थान और कॉलेज में पढ़ रहे छात्र असुरक्षित

व्यास कॉलोनी क्षेत्र में कई कोचिंग संस्थान और कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जहां बड़ी संख्या में लड़के-लड़कियां अध्ययनरत हैं। बदमाशों की गतिविधियों के चलते छात्राओं की सुरक्षा को लेकर परिजनों में भारी चिंता है। कई अभिभावकों ने बच्चों को भेजना तक बंद कर दिया है।

थाना क्षेत्र के निवासियों में रोष, कार्रवाई की मांग

स्थानीय निवासियों ने बताया कि ऐसे मामले रोज़ सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में सख़्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.