बीकानेर: किराना व्यापारी पर 15-20 बदमाशों का जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने धरना दिया

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर ज़िले के गांव 2 एसटीआर में बुधवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 15 से 20 बदमाशों ने किराना व्यापारी बग्गा सिंह (47) पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बग्गा सिंह को पहले घड़साना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया और घड़साना थाने के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों की मांग है कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस घटनास्थल से बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.