


बीकानेर। फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के CEO पीयूष श्रृंगारी को गैंगस्टर द्वारा रंगदारी के लिए धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीयूष ने कम समय में अच्छी खासी आर्थिक प्रगति की है, जिसके चलते वह आपराधिक तत्वों के निशाने पर आ गए हैं। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने पीयूष के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों का मानना है कि हाल ही में इस तरह के मामलों में तेजी आई है। पुलिस की नजर एक ऐसे नेटवर्क पर है, जो गैंगस्टरों को कारोबारियों की आर्थिक गतिविधियों की जानकारी मुहैया करवा रहा है। एसपी कावेंद्र सिंह सागर इस मामले की खुद निगरानी कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐसे मामलों में “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाने का सख्त संदेश दिया है। आईजी ओमप्रकाश पासवान ने स्पष्ट किया है कि पुलिस, मुख्यमंत्री के निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए पूरे संभाग में “ऑपरेशन वज्र” नाम से विशेष अभियान चला रही है।