


बीकानेर (श्रीडूंगरगढ़), 3 जुलाई: श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के रोही अभसिंहपुरा गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मांगीलाल जाट, निवासी बाड़ेला के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मांगीलाल 3 जुलाई की शाम करीब 6 बजे अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था, तभी पास के ट्रांसफार्मर से चिंगारियां निकलती दिखाई दीं। स्थिति को समझने के लिए जब वह ट्रांसफार्मर के पास गया, तो जमीन में फैले करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।
परिजन उसे तुरंत श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई रामुराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।