


बीकानेर। राजस्थान के शिक्षा इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया। बीकानेर जिले के जयमलसर गाँव के मूल निवासी, वर्तमान में कोलकाता प्रवासी, यशस्वी भामाशाह पूनमचंद राठी ने अपने दिवंगत माता-पिता स्व. रामीदेवी और स्व. श्री रामनारायण जी राठी की पुण्य स्मृति में एक ऐतिहासिक दान किया है। उन्होंने राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय, जयमलसर की स्थापना के लिए ₹108 करोड़ मूल्य की संपत्ति (भूमि एवं भवन) शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार को दान पत्र के माध्यम से समर्पित की है। यह दान राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग के इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत दान माना जा रहा है।