


बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र स्थित गिराजसर गांव में एक हृदयविदारक हादसे में 12 वर्षीय बालक की नहर में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे से गांव में शोक की लहर फैल गई है। मृतक अशोक के पिता भीखसिंह ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे अशोक घर के पास बनी नहर के पास खेल रहा था। अचानक वह लापता हो गया, जिसके बाद परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों की मदद से कुछ समय बाद अशोक को नहर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलने पर बज्जू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। अशोक की असामयिक मृत्यु से परिजन गहरे सदमे में हैं। गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं।