ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, टैबलेट और QR कोड से चलता था खेल

Spread the love

बीकानेर, श्रीगंगानगर। ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सूरतगढ़ निवासी दीपक (21) और खाजूवाला निवासी कपिल पुनिया (26) शामिल हैं। दोनों आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी में घूम-घूमकर मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे।

नाकाबंदी के दौरान बड़ी बरामदगी:
पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान जब इनकी स्कॉर्पियो को रोका, तो तलाशी में 7 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 2 डायरियां, 1 कॉपी और 1 चेकबुक बरामद की गई।

ऑनलाइन सट्टे का एजेंट निकला कपिल:
जांच में सामने आया कि कपिल पुनिया एक ऑनलाइन गेमिंग साइट का एजेंट है, जिसके खाते में ₹72,607 का बैलेंस पाया गया। वह क्रिकेट और ताश जैसे गेम्स में सट्टा लगाने के लिए यूजर आईडी तैयार करता था। खिलाड़ी उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर सट्टा लगाते थे।

डिजिटल और दस्तावेजी सबूत:
आरोपियों के मोबाइल में फोन-पे और QR कोड से लेनदेन के स्क्रीनशॉट मिले हैं। टैबलेट से लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड मिला है। साथ ही डायरियों और कॉपी में सट्टे का पूरा हिसाब-किताब लिखा हुआ था।

भूमिकाएं स्पष्ट:
कपिल गाड़ी में बैठकर सट्टा संचालित करता था जबकि दीपक वाहन चलाने का काम करता था।

पुलिस टीम की कार्रवाई:
हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, शेर सिंह, कांस्टेबल हवा सिंह, पवन कुमार, हिमांशु और मुकेश सोनी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.