


बीकानेर, 8 जुलाई। गुसाईंसर बड़ा टोल नाके के पास देर रात हुए एक सड़क हादसे में पुसाराम नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, पुसाराम बोलेरो गाड़ी में सवार होकर श्रीडूंगरगढ़ से अपने गांव लोढ़ेरा लौट रहा था। इसी दौरान टोल नाके के पास सड़क किनारे अंधेरे में पड़े एक बोर्ड से टकरा गया, जिससे उसके गले में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि पुसाराम के गले में गहरी चोट है और टांके लगाए गए हैं। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल नाके के पास बिना संकेतक के पड़े बोर्ड अंधेरे में दिखाई नहीं देते, जिससे इस प्रकार के हादसों की आशंका बनी रहती है।