बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल संस्कार शिविर बेहद जरूरी : अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा)

Spread the love

बीकानेर, 8 जुलाई। भारत विकास परिषद् की बीकाणा इकाई द्वारा 63वें स्थापना दिवस (62वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में मुरलीधर व्यास कॉलोनी में तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्देश्य बच्चों में संस्कार, सेवा, समाज एवं संस्कृति के प्रति भाव जागृत करना है। बीकाणा इकाई के अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) एवं शिविर संयोजिका समाजसेविका राजकुमारी व्यास ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में ऐसे शिविरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। खत्री ने कहा कि स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाते हुए सेवा, संस्कार, पर्यावरण व संपर्क की गतिविधियों से समाज से जुड़ाव का प्रयास किया जाना चाहिए।

शिविर के शुभारंभ अवसर पर कोमलदीप और खुशबू ओझा ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
आरती आचार्य (Make Over Owner) एवं ज्योति स्वामी ने कहा कि “हमारे कार्यक्रम हमारे संकल्प का प्रतिबिंब हों, ऐसा प्रयास होना चाहिए।”

महिला संयोजिका ज्योति शर्मा और सोनाली भाटी ने बताया कि बाल संस्कार शिविर बच्चों के भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।

मीनाक्षी व्यास (रंगा) ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए प्रेरणा दी।

पहले दिन की मुख्य प्रस्तुतियाँ

  • भारतीय संस्कृति और रामायण पर दोहों का पाठ: अंशुमान चूरा, लक्ष्य, यशवंत, केशव, यश
  • सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति: वेदांगना, गिरिशा छाबड़ा, परी सोनी, कंजिका चूरा, देवांशी, पलक
  • हनुमान चालीसा पाठ: देवांश अग्रवाल, अनु सोनी, श्रेयांश अग्रवाल
  • शिव तांडव श्लोक: पूरू शर्मा, पंकज कच्छावा, राहुल, राम, जयंत, धवल
  • भजन प्रस्तुति: कोमलदीप, खुशबू ओझा, गिरिशा छाबड़ा, अवनी

शिविर का वातावरण भक्ति, संस्कार और ऊर्जा से भरपूर रहा, और प्रतिभागी बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.