


बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया है कि वह अपने दोस्त के साथ गौतम सर्किल पर खड़ा था तब लखन चौधरी और हर्षवर्धनसिंह राठौड़ गाड़ी में सवार होकर आये और मेरे साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान विरोध किए जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।