जरुरतमंदों को 75 राशन किट वितरित, गौवंश को खिलाया हरा चारा

75 ration kits distributed to the needy, fed green fodder to cows
Spread the love

बीकानेर। रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जरुरतमंदों को 75 राशन किट वितरित की गई है। ट्रस्ट के रमेश भाटी ने बताया कि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा 50 किट फोटोग्राफर वैलफेयर सोसायटी तथा 10 किट गोपेश्वर बस्ती एवं 15 किट रामपुरा बस्ती में जरुरतमंदों को वितरित की गई है। इस दौरान 100 मास्क भी वितरित किए गए। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से निराश्रित गौवंश को दो हजार किलो हरा चारा तथा 20 किलो आटे की रोटियां बना कर स्वानों को खिलाई जा रही है। उक्त सेवा कार्यों में गणेश जाजड़ा, मनोज पारख, शंकर सिंह राजपुरोहित, सुभाष गोयल, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, आदर्श शर्मा, रमेश सैनी, मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, शम्भू गहलोत, मोहित बोथरा, गौरीशंकर देवड़ा, टेकचन्द यादव, मनोज गहलोत, राजेन्द्र व्यास, कुलदीप यादव, राजेश नाथ, रमेश भाटी, पवन सुथार, संजय स्वामी, नरेन्द्र भादाणी आदि शामिल रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply