


बीकानेर। विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण काल में अपनी शानदार ड्यूटी करने वाले उपनिदेशक जनसम्पर्क विकास हर्ष का यहां अन्नपूर्णा परिवार के बैनर तले कोरोना योद्धा सम्मान के तहत सम्मान-अभिनंदन किया गया। अन्नपूर्णा परिवार के पांचीलाल जोशी ने बताया कि इस अवसर पर हर्ष को विश्वविख्यात मां करणी की प्रतिमा भेंट की गयी। अन्नपूर्णा परिवार के प्रवेश जोशी, गगन, रामरतन सहित अनेक लोग इस अवसर पर मौजूद थे। प्रवेश जोशी ने बताया कि कोरोना के इस दौर में हर्ष का शानदार प्रशासनिक कार्यों का कार्य बेहद सराहनीय रहा है, इसीलिए हमने उनके कार्यों को अमर बनाने के लिए कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा है।