


बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र में घर में सो रही अकेली महिला के साथ घर में घुसकर छेडखानी करने का मामला सामने आया हैं। यह घटना घटना बागा नाड़ा, तेजपुरा की हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादिया ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया सात जून की रात्रि को वह घर में सो रही थी। रात्रि दो बजे के आसपास आरोपी पूनमचंद शराब के नशे में उसके घर मे घुस गया और उससे अभद्रता करने लगा। इस दौरान नशे में मुझसे जबरदस्ती छेड़छाड़ भी की। जब मैने शोर-शराबा किया तो आरोपी मौके से भाग गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।