


बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ही दिन दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए सट्टे की खाईवाली करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान सूचना मिली कि किशन स्वीट्स के पीछे एक खोखे के पास कुछ लोग सट्टे की खाईवाली कर रहे है। इस पर हैडकांस्टेबल मदनलाल के नेतृत्व में मय जाप्ता मौके पर पहुंचा और रुपयों पर दांव लगाते हुए अब्दुल माजिद पुत्र मोहम्मद कासम को पकड़कर उसके कब्जे कुछ रुपये और ताश की जोड़ी बरामद की।
वहीं दूसरी ओर सब्जी मण्डी स्थित पोपट पान भण्डार के पास सलीम पुत्र बाबु खां को रुपयों पर दावं लगाते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई हैडकांस्टेबल शिवकुमार के नेतृत्व में की गई।