


बीकानेर। एक युवती के साथ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर नशे की हालत में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खाजूवाला थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त युवती का आरोप है कि श्रीगंगानगर जिले के रावला तहसील के 13 केएनडी निवासी सुल्तान पुत्र ओमप्रकाश जाट जो कि उसकी ढाणी में दूध लेने के लिए आता था और उसे गलत नजर से घूरता था, लेकिन शुरु-शुरु में उसने नजरअंदाज किया। 26 मई को सुबह 7 बजे सुल्तान दुध लेने उसकी ढाणी पहुंचा तथा साथ में छोटी सी कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर आया और युवती से बोला कि गर्मी बहुत है इसे पी लो। आरोप है कि इस कोल्ड ड्रिंक में आरोपी द्वारा नशीला पदार्थ मिलाया था जिसे उसके द्वारा पीने के बाद वह अचेत हो गई और आरोपी युवती को बाइक पर बिठाकर घड़साना ले गया, जहां तहसील जैसे कार्यालय में ले जाकर कुछ खाली व कुछ लिखे हुए स्टांप पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिये। उसके बाद 26 मई की रात्रि को सुल्तान उसे अपने घर ले गया, जहां आरोपी ने युवती के बलात्कार किया। आरोप है कि उसके बाद आरोपी ने युवती को कमरे में बंद रखा और उसके इच्छा के विरुद्ध उसके साथ गलत काम करता रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 344 व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।