


बीकानेर। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि अभी अभी आए 9 में से एक महिला जो उपचार के लिए पिछले कुछ दिनों से के वार्ड में भर्ती थी। इस दौरान यह महिला संक्रमित हो गई। मीणा ने बताया कि इस महिला के पास ही मोहल्ला व्यापारियों क्षेत्र की पॉजिटिव महिला भी भर्ती थी। इस महिला के निवास स्थान का पता लगाया जा रहा है।