


बीकानेर। मारवाड़ी युवा मंच मरूधरा की ओर से लगातार चल रहे कोरोना योद्धा सम्मान में सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोरोना महामारी के वैश्विक संकट के चलते इसके नियंत्रण के लिए अहर्निश पुरूषार्थ कर रहे पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा का मारवाड़ी युवा मंच बीकानेर मरूधरा मंच के कपिल लढ़ा, रविन्द्र जाजड़ा, योग गुरू दीपक शर्मा एवं शुभम राठी द्वारा उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया। इस मौके पर मंच के कपिल लढ़ा व योग गुरू दीपक शर्मा ने कहा कि कोरोना की जंग में पुलिस प्रशासन सराहनीय कार्य कर रहा है। हमें राजस्थान पुलिस के जाबाज कर्मियों एवं अधिकारियों पर गर्व होता हैं, ऐसे में इन योद्धाओं का सम्मान कर इस मुश्किल की घड़ी में एक दूसरे का साथ देना चाहिए। मंच के प्रांतीय रक्तदान सह-संयोजक शुभम राठी ने बताया कि मंच ने विश्व रक्तदाता दिवस पर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर रक्तदान करने हेतु मुहिम चलाई, जिससे लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता आई। रविन्द्र जाजड़ा ने कहा मंच आगे भी समाजवसेवा व जनहितार्थ कार्यों को निरंतर करता रहेगा।