


बीकानेर। जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे पेयजल किल्लत को लेकर दिक्कते सामने आ रही है। जहां एक ओर सरकार प्रदेशभर में पेयजल किल्लत की समस्या के निवारण का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर राजस्थान सरकार के पीएचईडी मंत्री के गृह जिले में ही पेयजल किल्लत की समस्यायें लगातार सामने आ रही है। शहर के डूडी सिपाहियों के मौहल्ले में पिछले 5 दिनों से पेयजल किल्लत की समस्या बनी हुई है। इसको लेकर मौहल्लेवासी को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में पानी की मांग को लेकर क्षेत्र के वार्ड पार्षद की ओर से आज एक पानी का टैंकर मंगवाया गया जिससे पानी के लिए क्षेत्रवासियों की कतारें लग गई। यह जानकारी समाज सेवी सैय्यद अल्ताफ हुसैन ने दी।