


बीकानेर। संभाग के चुरू जिले के एक ग्राम के वर्तमान सरपंच को जान से मारने की धमकी भरे कॉल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एनएसयूआई चुरू जिलाध्यक्ष किशनलाल सींवर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक तेजश्वनी गौतम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष सींवर ने बताया कि खुड़ी ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार सीलु को जान से मारने की धमकी भरे कॉल किए गए। यह सरपंच युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के पद पर भी कार्यरत है जिससे सभी युवा वर्ग में इस धमकी को लेकर भारी आक्रोश है। ऐसे में जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई की जाए जिससे चुरू जिले में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे।