


बीकानेर। कोरोना महामारी को देखते हुए कलक्टरी सभागार में आयोजित हुई बैठक में आम जनता को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। असंगठित मजदूर यूनियन राजस्थान प्रदेश की ओर से प्रदेशाध्यक्ष शबनम बानो, प्रदेश महामंत्री नवीन आचार्य ने भी भाग लिया और बीकानेर की आम जनता को घर घर जाकर इस बीमारी से बचाने के लिए जागरूक करने के लिए पेम्पलेट व बैनर, स्टीकर के जरिए जागरूकता अभियान चलाने का भरोसा दिया। जिला प्रशासन की ओर से बैठक मे जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, एडीएम प्रशासन ए एच गौरी, नगरनिगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव, ट्रेनी आईएसआई कनिष्ठ कटारिया, सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा, नगरनिगम उपायुक्त डॉ अर्चना ब्यास, जनसम्पर्क अधिकारी विकास हर्ष आदि मौजूद रहे।