


सिरोही। सिरोही एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार को 8 हजार की रिश्वत लेते रंग हाथों दबोचा। दरसअल परिवादी राजाराम जो कि पूर्व में सहकारिता विभाग में ही व्यवस्थापक के पद पर रोहिड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति में कार्यरत था। जिसके खिलाफ एक मामले में विभागीय जांच की गई थी, उसकी परिवादी को नकल की जरूरत थी। जिसके लिए सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार राजेन्द्र प्रसाद दायमा ने नकल देने और समिति की ऑडिट पैरा रिपोर्ट के निराकरण के लिए परिवादी से 10 हजार की रिश्वत मांगी थी।जिस पर दोनों के बीच 8 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। जिस पर गुरुवार को घुस की रकम आरोपी डिप्टी रजिस्ट्रार राजेन्द्र प्रसाद दायमा को दी गई।
एसीबी की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जिसे एसीबी के एडिशनल एसपी नारायणसिंह राजपुरोहित की टीम ने मौके से ही धर दबोचा.आरोपी ने घुस की रकम अपनी पेंट की जेब मे डाली थी। जहां एसीबी की टीम ने रकम बरामद कर पेन्ट की जेब को पानी डालकर धोया तो उसमें से गुलाबी रंग निकला। यह पूरी कार्रवाई को अथिति होटल के पीछे आपेश्वर के्रडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के कार्यालय में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अब एसीबी की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर कल न्यायालय में पेश करेगी।