


बीकानेर। शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अभी अभी आई रिपोर्ट में एक बार फिर विस्फोट हुआ है। जिसमें 26 नये पॉजिटिव केस सामने आएं है। इसको मिलाकर अब आंकड़ा 178 हो गया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने मीणा ने बताया कि संक्रमितों से पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है। संक्रमित रामपुरिया कॉलेज,सींथल के मरीज शामिल है। 21 बीकानेर और 5 सींथल के संक्रमित है। बता दे कि बीकानेर में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आएं है। इससे पहले एक दिन में एक साथ 12 पॉजिटिव मामले सामने आएं थे। इसके बाद लगातार पिछले तीन चार दिन से 6 से 8 कोरोना संक्रमण के नये रोगी सामने आ रहे है। जो बीकानेर के लिये कही न कही खतरे की घंटी है। चिंता का विषय तो यह है कि इस संक्रमण में पीबीएम व कैंसर अस्पताल ने कड़ी के रूप में काम किया है।