


बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने व जाति सूचक गालियां निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि गत 19 जून को चक 33 केजेडी के खेत में काम रही थी उस दौरान बंशीलाल पुत्र भागीरथ जाट आया और मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध किए जाने पर जाति सूचक गालियां निकालने लगा। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच खाजूवाला वृताधिकारी देवानन्द कर रहे है।