


बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में बदहाल सफाई व्यवस्था, चरमराई हुई रोशनी व्यवस्था को सुव्यस्थित करने की मांग को लेकर ओबीसी प्रकोष्ठ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने पीबीएम अधीक्षक का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुमताज शेख ने बताया कि पिछले कुछ से सफाई व्यवस्था व रोशनी व्यवस्था सुचारू करने की मांग को लेकर पीबीएम अस्पताल को अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस दौरान प्रकोष्ठ के शाहरुख खान, रिजवान, पिंकी, मंजू गोस्वामी, संतोष सोनी, इकबाल आदि मौजूद रहे।