


बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। रोजगार, उद्योग-धंधों से लेकर सभी सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों से देशवासी रुबरु हुए हैं और कालचक्र के गंभीर रूप को भी देखा है। संकट के इस दौर में सेवा के हाथ सभी ने बढ़ाए हैं, इसी क्रम में घर बैठे बच्चों की शिक्षा अनवरत जारी रहे ऐसा प्रयास नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा किया जा रहा है। अर्हम् के सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि संकटकाल की गंभीरता को समझते हुए इस बार विद्यार्थियों से आधी फीस ही ली जाएगी। डागा ने बताया कि हम सबको सेवा व सहायता के भाव को समझते हुए इस बार अभिभावकों को फीस में 50त्न छूट देकर मानव धर्म निभाना चाहते हैं।
50 व 25 प्रतिशत छूट के साथ शुल्क में कमी
शाला प्रबंध निदेशक रमा जैन ने बताया कि इस बार गत वर्ष की फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है तथा कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवीं तक की फीस में 50 प्रतिशत छूट दी गई है। छठी से बारहवीं तक की फीस में 25 प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। यह छूट नए एवं पुराने दोनों प्रवेश पर दी जाएगी इसमें किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा
100 प्रतिशत सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध
शाला सचिव सुरेन्द्र डागा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध सत्र पर्यंत के लिए किए गए हैं। फुल सेनेटाइजैशन प्लांट के साथ विद्यार्थियों का संक्रमण से बचाव किया जाएगा। डागा ने बताया कि एंट्री गेट से ही विद्यार्थी सेनेटाइज्ड होकर जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सरकारी गाइडलाइन के अनुसार स्कूल का संचालन किया जाएगा द्य खास बात यह है कि बैगलेस कॉन्सेप्ट का अर्हम इंग्लिश अकैडमी में कई वर्षो पूर्व ही प्रारंभ कर दिया था जिसका पूरा फायदा इस संक्रमण के दौर में भी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को मिलेगा। थर्मल स्कैनर, शूज डिसइनफैक्टर, पैडल हैंड सेनेटाजेशन मशीन, मास्क, बैग डिसइनफैक्टर, ऑटोमेटिक पम्पिंग मशीन से पूरी स्कूल में सेनेटाइजर आदि सब सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ विद्यार्थियों का ख्याल रखा जाएगा।