


नई दिल्ली। देशभर में इस समय कोरोना वायरस का कहर जारी है। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए लोग हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक अजीब घटना सामने आई है। यूपी के अमेठी से बारात लेकर निकले दूल्हा और उसके पिता शादी समारोह की जगह पर अस्पताल पहुंचने को मजबूर हो गए। दरअसल, दूल्हे और उसके पिता की की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पुलिस ने दोनों को रास्ते से पकड़कर अस्पताल भेज दिया।
दोनों की कई दिनों से तबीयत खराब थी
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना अमेठी के शुक्ल बाजार की है जहां बारात लेकर जा रहे दूल्हे को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। यह बारात बराबंकी के हैदरगढ़ जा रही थी और इस बीच दूल्हे और उसके पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जानकारी के अनुसार शुक्ल बाजार निवासी एक व्यक्ति और उसके बेटे की कई दिनों से तबीयत खराब थी। उसके बाद डॉक्टर ने दोनों की कोरोना जांच की सलाह दी थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना जांच के लिए सैंपल ले गई थी।
बाराबंकी बॉर्डर से पकड़ लिया
उसके बाद शुक्रवार को जब बेटे की जानी थी तो शादी स्थगित नहीं करने का फैसला लिए दोनों ने बारात ले जाने का निर्णय लिया। इसी के चलते जांच रिपोर्ट आने से पहले ही दूल्हे के पिता बारात लेकर हैदरगढ़ के लिए निकल पड़े। उधर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए उनके घर पहुंच गई। जहां जानकारी मिली की दोनों बारात लेकर बाराबंकी चले गए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने बाप बेटे को बाराबंकी बॉर्डर से पकड़ लिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम के हवाले कर दिया, जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।