


बीकानेर। जिले में कोरोना से संक्रमित रोगियों की मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल हुई मौत के बाद आज सुबह सवेरे बीकानेर में कोरोना से एक और मौत हो गई। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि रामपुरिया कॉलेज के पीछे के 90 वर्षीय निवासी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। गौरतलब रहे कि बीकानेर में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण से कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है। रविवार को चूनगरान मोहल्ला निवासी की भी मौत हुई थी।
इससे पूर्व दिन भर के इंतजार के बाद आखिरकार बीकानेर के सेम्पल की जांच रिपोर्ट आ गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि आज 868 सेम्पल की जांच रिपोर्ट नेगिटिव आई है।