


बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बीछवाल पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए पचास लाख का ब्रास ऑटोपार्ट का सामान खुर्द-बुर्द करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें में दो हरियाणा और तीन आरोपी बीकानेर है। बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने ये कार्यवाही की है जिनमें टीआई प्रदीप चारण और नापासर एसएचओ संदीप विश्रोई की अहम भूमिका बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है व मुल्जिमाने से शेष रहे ब्रास ऑटोपार्ट के सामान की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार हुए आरोपियों में अकरम पुत्र जमील निवासी मेवात हरियाणा मोहम्मद आरिफ पुत्र जब्बार निवासी मेवात हरियाणामुन्नीराम पुत्र लूणारम मेघवाल निवासी जैसलसर पुलिस थानाा श्रीडूंगरगढ़ भूराअली पुत्र सलीम निवासी सर्वोदय बस्तीसंदीप पुत्र राजेन्द्र अग्रवाल निवसी सुभाषपुरा के है।