


बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर में 10 वर्षीय बालक कोरोना संक्रमित है। इस प्राणघातक बीमारी के दौर में हर कोई इस बीमारी के डर से अपनों के पास भी खड़े होने से डर रहा है। इस बच्चें की सार-संभाल में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर उसकी मां वीडियो वायरल कर जिला कलक्टर से अपील की है। इस वीडियो को सुनकर कर सावधान इंडिया 077 के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. दिनेशसिंह भदौरिया ने एक वीडियो वायरल कर जिला प्रशासन से इस बालक की कोविड सेंटर में देखरेख को लेकर जिम्मा सौंपने की अपील की है।