


बीकानेर। कलयुग के जमाने में कुछ ऐसे लोग भी है जो आज अपने ईमान पर कायम रखकर ईमानदारी को जिंदा रखे हुए है। ऐसा ही मामला आज देखने में आया जब खतुरिया कॉलोनी सूरजपुरा निवासी सुखदेव शर्मा जो सब्जी बेचने का कामकाज करते है। आज दोपहर वह जब शिवबाड़ी चौराहे से गुजर रहे थे तब उनका मोबाइल शिवबाड़ी चौराहे पर गिर गया। जो उस दौरान शिवबाड़ी चौराहे से गुजर रहे बड़ा बाजार निवासी राकेश भादाणी को मिला उन्होंने उस मोबाईल से घर के नम्बरों पर कॉल करके इसकी सूचना दी। तब सुखदेव शर्मा की पत्नी ने बोथरा काम्प्लेक्स स्थित राकेश भादाणी के ऑफिस में आकर मोबाइल प्राप्त किया।