


बीकानेर। कोविडकाल के दौरान कॉलेज विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित नहीं करवाकर उन्हें अगली कक्षाओं में प्रमोट करने व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की फीस माफ करने की मांग को लेकर आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कलक्टरी में प्रदर्शन कर रोष जताया। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव कुलदीप बिश्रोई ने अपने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस पत्र के माध्यम से मांग कि है कि इस कोविडकाल में पहले से मानसिक तनाव झेल रहे विद्यार्थियों पर परीक्षाओं का बोझ और डाला जा रहा है। कॉलेज विद्यार्थियों को बिना परीक्षाएं आयोजित कर अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाना चाहिए। वहीं इस आर्थिक मंदी के दौर में सभी की फीसे माफ कर उनके परिवारों को राहत प्रदान की जाये। इस दौरान कैलाश बिश्रोई, कैलाश सियाग, अशोक कस्वां, विशाल गोदारा, करण गहलोत, पीयूष गहलोत, लक्की मलवान, प्रखर मित्तल आदि मौजूद रहे।