


जयपुर। लंबे समय से मानसून का इंतजार कर रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री हो गई है। इसके साथ ही 4 जिलों के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ने करीब आधे प्रदेश को कवर कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। प्रदेश में 6 साल बाद मानसून तय समय पर आया है। मौसम विभाग ने कल ही प्रदेश के चित्तौडगढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। इसी के चलते अब प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर भी शुरू हो चुका है। बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों के तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला। मौसम विभाग ने आज राजधानी जयपुर के बाहरी इलाकों सहित दौसा, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, बूंदी, कोटा, टोंक, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलें में धूलभरी हवा चलने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।