


बीकानेर। संभाग के चूरू जिले के एनएसयूआई जिलाध्यक्ष किशनलाल सींवर के नेतृव में आज दूसरे दिन विभिन्न मांगों को लेकर धरना जारी रहा। जिलाध्यक्ष किशनलाल ने बताया कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयो एवं महाविद्यालयों के छात्रवर्ग को प्रत्येक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत प्रदेश के समस्त प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोट करने, अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विगत कक्षा में आये अंकों में 10 प्रतिशत की अतरिक्त वृद्धि कर प्रमोट करने, वर्तमान सत्र की फीस माफ करने, छात्रावास व कमरों का किराया माफ करने की मांग को लेकर एनएसयूआई की ओर से राजकीय पीजी महाविद्यालय, सरदारशहर में अनिश्चतकालीन धरना दिया जा रहा है। किशनलाल ने बताया कि अगर समय रहते हमारी मांगों को नहीं माना गया है तो हमें मजबूरन भूख हड़ताल या अनशन पर मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष किशनलाल सीवर, युसुफ खान, श्रीचंद सारण, शिवा सारण, नितीश बेनिवाल, अनिल चिरारनिया, जयप्रकाश सारण, विजय कम्मा, शंकर जाखड़, रमेश कटारिया, भवानी सिंह, राकेश कस्वां आदि मौजूद रहे।