बीकानेर की लाडली पार्थिवी सिंह ने बढ़ाया मान, सीबीएससी बोर्ड में प्राप्त किए 97 प्रतिशत अंक

Ladli Parthivi Singh of Bikaner raised the value, got 97 percent marks in CBSC board
Spread the love

बीकानेर। सोफिया स्कूल की छात्रा पार्थिवी सिंह ने सीबीएससी बोर्ड की सीनियर सैकंडरी परीक्षा के कला वर्ग में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छुक पार्थिवी सिंह ने शानदार सफलता प्राप्त कर अपने दादाजी बीकानेर के जानेमाने कवि एवं शिक्षाविद अचलसिंह राजावत के सपने को साकार किया है। बीकानेर की बिटिया पार्थिवी सिंह ने कक्षा 12 सीबीएससी बोर्ड कला वर्ग में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके बीकानेर शहर का गौरव बढ़ाया है। पार्थिवी ने अंग्रेजी में 96, हिंदी में 98, हिस्ट्री में 95, जियोग्राफी में 98 और इकोनॉमिक्स में 98 नंबर प्राप्त किए हैं। जी.एस.टी. के सहायक आयुक्त विक्रम सिंह की सुपुत्री पार्थिवी का मानना है कि सफलता के लिए नियमित और निरंतर अध्ययन के साथ एकाग्रता आवश्यक है। पार्थिवी अब सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply