कुलपति ने किया एनुअल रिपोर्ट एंड प्रोफाइलÓ का विमोचन

Vice Chancellor released annual report and profile Ó
Spread the love

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र की ‘एनुअल रिपोर्ट एंड प्रोफाइलÓ का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुस्तिका में केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत, मेरा देश मेरा गांव, हिन्दी चेतना अभियान सहित विभिन्न नवाचारों एवं केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी संकलित की गई है। लक्षित वर्ग के लिए यह पुस्तिका लाभदायक रहेगी। उन्होंने कहा कि अश्व अनुसंधान केन्द्र बीकानेर में लम्बे समय से कार्यरत है। इस दौरान अश्व अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा भी आइसीएआर संस्थानों, विश्वविद्यालयों एवं अन्य स्तरीय संस्थानों के साथ कृषि एवं कृषक कल्याण के मद्देनजर साझा प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत अब तक इन संस्थाओं के साथ एमओयू किए जा चुके हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रकाशनों की जानकारी भी दी। राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र के ऑफिसर इंचार्ज डॉ. एस. सी. मेहता ने बताया कि पुस्तिका में केन्द्र की स्थापना से लेकर अब तक की गतिविधियों का संकलन किया गया है। इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस. के. शर्मा, गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. विमला डुकवाल, अश्व अनुसंधान केन्द्र के डॉ. आर. ए. पचैरी मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply