


बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोविड की स्थिति की भी समीक्षा की और कहा कि कोरेाना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए जरूरी है कि उपलब्ध संसाधनों का पूरा उपयोग हो। सैम्पलिंग साइज बढ़ाने के लिए दो मोबाइल टीम भी गठित की जाए जो फील्ड में जाकर सर्वे और रेण्डम आधार पर सैंपल ले। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में सर्वे का काम पूरा कर लिया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि पॉजीटीव आए लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि किसी व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री अधिक है तो डिटेल से कॉन्टेक्ट ट्रेस करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी, एसडीएम बीकानेर रिया केजरीवाल, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष किरण सोनी, संयुक्त निदेशक चिकित्सा डॉ देवेन्द्र चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना, सीएमएचओ डॉ बी एल मीना, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एल डी पंवार सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहे।