


बीकानेर। जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है जो कि पुलिस से भी नहीं डर रहे है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को गंगाशहर पुलिस को सूचना मिली कि बिना नम्बरों की सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में सवार 3-4 व्यक्तियों ने पुराना बस स्टेण्ड नोखा रोड गंगाशहर पर एक व्यक्ति से मारपीट कर भाग गए है। इस पर पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए कोचर सर्किल पर नाकाबंदी की। जहां आरोपियों ने नाकाबंदी तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मी गेनाराम अपनी जान बचाने के लिए कूदा तो चोटिल हो गया। उसके बाद पुलिस ने शिव वैली, पांच नंबर रोड, रांका भवन से ब्राह्मण मोहल्ले तक लगातार आरोपियों को पीछा किया। जहां आरोपियों ने अपनी गाड़ी को बैक लेते हुए पुलिस की गाड़ी को तीन-चार बार टक्कर मारी। पुलिस के अनुसार इस दौरान जसरासर निवासी सुखराम तर्ड व नोखा निवासी महेन्द्र सिंह भागने में कामयाब हुए लेकिन गुसाईंसर छोटा निवासी इंद्रजीत उर्फ विरोध शर्मा व बनिया गांव निवासी प्रकाश तर्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।