ऐसा क्या हुआ कि छात्रों को करना पड़ा नेशनल हाईवे जाम, देखे वीडियो

What happened that the students had to jam the national highway, watch the video
Spread the love

बीकानेर। कोरोनाकाल में परीक्षाएं स्थगित कर विद्यार्थियों को प्रमोट करने को लेकर यूजीसी की नई गाइडलाइन के विरोध में आज एनएसयूआई के छात्रों ने रमेश पोखरियावाल का पुतला जलाकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया। इस दौरान छात्रों ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर केन्द्र सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए रोष जताया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा ने बताया कि इस महामारी के दौर में यूजीसी की नई गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को परीक्षाएं देनी पड़ेगी। केन्द्र सरकार के इस फैसले से सैकड़ों विद्यार्थियों का जीवन खतरे में डाला जा रहा है। परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों में संक्रमण फैलने की परिस्थितियों में कौन जिम्मेदारी लेगा। रामनिवास ने बताया कि पूर्व में राज्य सरकार की ओर से फैसला लेते हुए सभी परीक्षाएं स्थगित कर विद्यार्थियों को प्रमोट करने के आदेश दे दिए गए थे। इसके पश्चात् केन्द्र सरकार की यूजीसी गाईडलाइन के मुताबिक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अनिवार्य कर दी है। जो विद्यार्थियों के लिए कुठाराघात है जिसे एनएसयूआई सहन नहीं करेगा। केन्द्र सरकार को अपने इस फैसले का वापिस लेकर परीक्षाएं स्थगित करनी होगी वरना प्रदेशभर के छात्र आंदोलन की राह पकड़कर सड़कों पर उतर आयेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी केन्द्र सरकार की होगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised

Leave a Reply