


बीकानेर। शहर के लॉयल पब्लिक स्कूल के शिक्षकों व विद्यार्थियों की मेहनत सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम में सामने आई है। इस स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। शाला प्रधानाचार्य डॉ. अंजू पोपली ने बताया कि शाला की छात्रा जाहृवी ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं में अध्ययनरत कुल बच्चों में से 22 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर शाला का नाम रोशन किया है। इस पर प्रधानाचार्य डॉ. पोपली ने शाला के अध्यापकों को उनकी मेहनत व बच्चों द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।