बीकानेर मे फिर आये इतने पॉजिटिव

Positives have come from these areas
Spread the love

बीकानेर। कोरोना बीकानेर में हावी होता जा रहा है। आज शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में 16 कोरोना पॉजिटिव मिले थे तो उसके बाद अभी दोपहर में आई रिपोर्ट में 17 और नए पॉजिटिव मिले हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज बच्‍छावतों का मोहल्‍ला ब्राहमनों की गली, बच्‍छावतों की गुवाड बडा बाजार, भैरूरतन स्‍कूल के पीछे, हनुमान हत्‍था, रामदेवजी मंदिर बडा बाजार, तीन नंबर स्‍कूल के पीछे बडा बाजार, मूंधडों का चौक, मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी, गहलोत हॉस्पिटल गोपेश्‍वर बस्‍ती से मरीज सामने आए हैं। बीकानेर में अब तक का आंकड़ा 1225 तक पहुंच गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply