


जयपुर। राजस्थान में चल रहे रहे सियासी संकट के बीच भाजपा प्रदेश कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। इस दौरान पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के पॉलिटिकल थिएटर में ड्रामा चल रहा है। कांग्रेस ने अपनी पार्टी के लोगों का तो ऑडियो दिया ही लेकिन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का भी जिक्र किया। ऐसे में टेप उनके पास कहां से आया? क्या प्रामाणिकता है? 9 जून को बाड़ेबंदी हुई थी लेकिन दो अदने से लोग पकड़े गए।