


बीकानेर। राजस्थान में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह राज्य में 184 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई। आज सुबह मिले संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक भरतपुर में 30, कोटा, जयपुर में 29-29, अलवर में 27, अजमेर 24, राजसमंद में 13, उदयपुर में 12, दौसा, बाड़मेर में 4-4, टोंक में 3, गंगानगर, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़ में 2-2, बूंदी, सवाईमाधोपुर में एक-एक संक्रमित मरीज मिला। राज्य में आज सुबह संक्रमित मरीजों के साथ बाड़मेर, भरतपुर, जोधपुर, पाली में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई। प्रदेशभर में अब-तक 27 हजार 973 संक्रमित मरीज मिल चुके वहीं 550 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।