


बीकानेर। अभी अभी आई रिपोर्ट मैं 25 पॉजिटिव केस सामने आये है। यह पॉजिटिव मुक्ताप्रसाद नगर, चौखुंटी फाटक क्षेत्र, पाबूबारी क्षेत्र, बारह गुवाड़ वाल्मीकि बस्ती, रामदेव पार्क, बेसिक कॉलेज के पास, खाबेड़ी छंगाणी गली, पवनपुरी, दाऊजी मंदिर, जस्सूसर गेट, फड़ बाजार, सुरजपुरा के पास के के कॉलोनी, पुरानी गिन्नाणी, रामपुरा बस्ती, सादुलगंज, कोटगेट, केईएम रोड, गणपति प्लाजा, इन्द्रा कॉलोनी क्षेत्र से है।