


बीकानेर। कोरोनाकाल के दौरान अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर यूजीसी की गाइडलाइन के विरोध में प्रदेशभर में छात्र संगठन आंदोलन की राह पकड़ चुके है। पिछले कुछ दिनों लगातार एनएसयूआई संगठन इस गाईडलाइन का विरोध कर रहा है। इस संबंध में आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय परिसर में एनएसयूआई छात्रों ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसकी सूचना मिलने पर जेएनवीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों से समझाईश कर नीचे उतार लिया गया। इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश महासचिव कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में छात्र पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध-प्रदर्शन किया। बिश्नोई ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया था, लेकिन केन्द्र सरकार के अधीन यूजीसी ने अपनी गाइडलाइन जारी कर अंतिम वर्ष की परीक्षा को करवाना अनिवार्य बताया है। इसी के विरोध में एनएसयूआई पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रही है और मांग कर रही है कि सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट किया जाए।