


बीकानेर। शहर के वार्ड नं 39 में सभी मोहल्लेवासियों ने अयोध्या राम मंदिर के निर्माण होने पर सभी ने प्रभु श्रीराम की पूजा की। यह शुभ मंगल कार्य 39 नंबर वार्ड के पार्षद जितेंद्र सिंह भाटी, दयाल जी और करणाराम गुरिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। हेमन्त शर्मा ने बताया कि वार्ड वासियों ने श्री राम की जयकारों के साथ में आतिशबाजी (पटाखे) करते हुए वार्डवासियों को मिठाई खिला कर बधाई दी और एक त्यौहार की तरह इस दिन को बहुत उल्लास के साथ बनाया गया।